26 फरवरी तक स्थगित रहेगा अंतिम प्रकाशनः निर्वाचन अधिकारी

जौनपुर। सहायक निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम ने बताया कि संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय के आदेशानुसार अपरिहार्य कारणों से अर्हता 1 जनवरी 2018 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 21 फरवरी को होने वाले निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन कार्य को स्थागित किये जाने एवं अंतिम प्रकाशन की नयी तिथि कि बारे में पृथक से सूचित किये जाने हेतु अवगत कराया गया था। इस सम्बन्ध में बताया गया कि सम्प्रति चल रहे अर्हता तिथि 1 जनवरी के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का होने वाला अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 26 फरवरी तक स्थगित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।


No comments

Post a Comment

Home