ड्रेस पाकर डेढ़ सौ बच्चों के चेहरे पर झलकी चमक

जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय सादात बिन्दुली सिकरारा में रोटरी क्लब के अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल ने अध्यापकों के साथ 150 छात्र-छात्राओं में विद्यालय में सर्व शिक्षा अभियान के तहत निःशुल्क दो-दो ड्रेस वितरण किया। ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये।
क्लब के अध्यक्ष ने विद्यालय प्रांगण को देखते हुए वहां के प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों व ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना किया। विद्यालय में अध्यापकों द्वारा प्रांगण में पौधे लगाये गये थे जो एक उत्तर कार्य है। इस दौरान ड्रेस वितरण समारोह में सर्वप्रथम सुनील कुमार सिंह (एनपीआरसी) ने कहा अच्छी शिक्षा व्यवस्था होने से विद्यालय से होनहारों का जन्म होता है और सुदूर क्षेत्रों में बच्चें एक पहचान बन कर निकलते हैं । इस दौरान लालता यादव (प्रधान), महेन्द्र कुमार यादव , पन्धारी लाल यादव प्रधानाध्यापक, दीपमाला जायसवाल, अनिल कुमार सिंह, फौजदार, प्रकाश तिवारी, मुकेश यादव, धीरेन्द्र यादव और अभिभावक उपस्थित थे।

No comments

Post a Comment

Home