यूपीः बैलगाड़ी में प्रसूता को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन,फाेन करने पर भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस

मथुराः उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार बदले 100 दिन से ज्यादा हो गए हो, लेकिन यहां अभी भी सरकारी तंत्र अपने आप को बदलने का नाम ही नहीं ले रहा है। ताजा मामला मेरठ का है। जहां प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को अपना प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य केंद्र बैल गाड़ी से आना पड़ा। जबकि स्वास्थ्य केंद्र पर 2 एम्बुलेंस खड़ी थी।

जानकारी के मुताबिक मामला जनपद के कस्बा राया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हैं। जहां 3 किलोमीटर दूरी पर बसे गांव पडरारी की रहने वाली पूनम को आज प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने 108 और 102 नंबर पर एम्बुलेंस बुलाने के लिए फोन किया पर उनका कोई जवाब नही आया। जवाब न मिलने पर प्रसव पीड़ा से कराह रही पूनम को परिजन बैलगाड़ी के सहारे अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने तेज धूप से बचाने के लिए बैलगाड़ी में छाता भी लगाया।

पीड़ित के देवर मोनू का कहना है कि मेरी भाभी को प्रसव पीड़ा हुई। हम घंटे से एम्बुलेंस को फोन कर रहे थे लेकिन एम्बुलेंस नहीं भेजी गई। इसलिए भाभी को बैलगाड़ी से अस्पताल ले आए। इस संबंध में एम्बुलेंस स्टाफ शिवकुमार का कहना है कि कई दिनों से एम्बुलेंस में बेलेंस नहीं है। 25-26 तारीख से कार्ड में कोई पैसा नहीं आ रहा है। जिसके चलते गाड़ी में डीजल नही डलवा पा रहे है। पेट्रोलपंप वालों से भी पहले 2 कार्ड ले लिए है अब तीसरा कार्ड वो दे नही रहे है। इसलिए गाड़ी कही भी लेकर नहीं जा पा रहे है। 

No comments

Post a Comment

Home