दंगल प्रतियोगिता में जौनपुर के मोनू यादव ने हरियाणा के संदीप को दी पटकनी



बिहार
की सोनम ने गोरखपुर की सरिता को किया चित  /सुजानगंज/स्थानीय क्षेत्र के  श्री गौरीशंकर धाम के ऐतिहासिक दंगल में 
जौनपुर के मोनू यादव जौनपुर केशरी ने हरियाणा के संदीप राणा को हराकर दंगल विजेता बने। दंगल में कुल करीब तीन दर्जन जोड़ो ने कुश्ती में अपने दांव आजमाया। कुश्ती में दूर दूर के पहलवानो ने हिस्सा लिया। दंगल में महिला पहलवान भी आई थी। पहले गोरखपुर के दीना ने मेरठ के शनि को हराया। उसके बाद जौनपुर के रामसिंह ने मेरठ के भीम को, मिर्जापुर के रामबली ने लल्ला वाराणसी को, दिनेश केराकत ने पिंटू दिल्ली कोज़ सुनील केराकत ने राकेश गोरखपुर को, अंगद सुल्तानपुर ने मोनू जौनपुर को, धरमवीर कानपुर ने बजरंगी अयोध्या, जोगेंद्र लखनऊ ने पारस बनारस को, अनूप दिल्ली ने धर्मेन्द्र मथुरा को, निगम जौनपुर ने अश्वनी हरियाणा को पटखनी दी। महिला पहलवान में बिहार की सोनम ने गोरखपुर की सरिता को तथा बिहार की सपना ने कन्नौज की ज्योति को हराया। कुश्ती के निर्णायक कल्लू पहलवान तथा अमित तिवारी रहे। कुश्ती के संचालक विजय कुमार तिवारी रहे। कुश्ती परिसर दर्शकों से खचाखच भरा रहा। बारिश होती रही लेकिन दर्शकों में उत्साह बना रहा। अंत मे कार्यक्रम संयोजक कमलेश तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कमलेश दुबे, अशोक दुबे, सुधीर तिवारी, जटाशंकर तिवारी, संतोष दुबे, रज्जन मिश्र, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home