हाईटेंशन तार से निकली चिंगारी ने बुझा दीं घर की चिरागें

जौनपुर। बिजली विभाग की लापरवाही से मां समेत 3 बच्चों की मौत हो गयी। एक साथ चार मौतों से पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सभी लाशों को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दी। उधर ग्रामीण बिजली बिजली के खिलाफ काफी आक्रोशित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के दाऊदपुर गांव निवासी कुसुम के कच्चे मकान के ऊपर से हाईटेंशन तार गया हुआ था। बीती रात अचानक शार्ट सर्किट से घर में आग लग गयी। जब तक ग्रामीण आग बुझाते, तब तक मां कुसुम देवी, बेटी अंजली 7 वर्ष, अंशिका 5 वर्ष व आयुषी 2 वर्ष की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गयी। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। हर तरफ चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा है। उधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। इस बाबत पूछे जाने पर अपर आरक्षी अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के सही कारण का पता चलेगा। फिलहाल जांच-पड़ताल एवं पूछताछ की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी है।

No comments

Post a Comment

Home