शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल ज़रूरी : नजमी


जौनपुर । नगर के शिया कालेज के ग्राउंड पर जिला साफ्ट बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आज उद्घाटन हुआ । जिसमें ज़िले की कई विद्यालयों की क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का उदघाटन शिया इंटर कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी ने फीता काट कर किया । जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया । उदघाटन मैच राइजिंग क्रिकेट क्लब तथा माँ सुरजा इंटर कालेज सिकरारा के बीच खेला गया । उदघाटन के बाद खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नजमुल हसन नजमी ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है। शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल खेलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि खेल से हमें अनुशासन की सीख मिलती है। जिले में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए शासन स्तर पर मांग की जाएगी। खेल में प्रतिस्पर्धा की भावना मजबूत होती है। खेल से बच्चों में अव्वल स्थान प्राप्त करने का जज्बा पैदा होता है। छात्रों को पढ़ाई करने के साथ ही खेलों में भी भागीदारी करना चाहिए। इस मौके पर कज्जन भाई , विजय यादव , प्राचार्य सादिक रिज़वी , असग़र मेहदी , मोहम्मद मुस्लिम हीरा , इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ अलमदार नज़र आदि मौजूद रहे ।

No comments

Post a Comment

Home