सड़क धसने से वाहन चालकों में दहशत

जौनपुर। शहर के शाहजंग पड़ाव के निकट गुरूवार को पूर्वान्ह कई वाहन धंसने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी।  सीमेण्ट लदा ट्रक सीवर  पाइप लाइन की जगह  धंस गया इससे स्कूली बच्चे और आस पास के लोगो अपनी जान बचाकर भागे। कुछ देर बाद एक ट्रक बालू लाद कर कुत्तूपुर से आ रहा था कि  पानी टंकी के सामने धंस गया, एक जीप में   दर्जन भर सवारी बैठी थी लेकिन वहां के लकड़ी व्यापारी जीप को रोक करयात्रियों की जान बचाई ।
बताते हैं कि यहां आये दिन वाहन  धंस जाते है तो कही दो पहिया वाहन दुर्धटना का शिकार हो जाता है।  सेन जान्स की दर्जनों छोटे बच्चो की बसे उस रोड से गुजरती हैं किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है अगर इस रोड को बरसात में ही सही नही कराया गया तो बडी दुर्घटना हो सकती है। ज्ञात हो कि   साल भर हो गया हैं सीवर पाइप लाइन डाले लेकिन सड़क नहीं बनायी गयी और मिट्टी डालकर छोड़ने का नतीजा सामने आ रहा है। दुकान दारों ने बताया कि सड़क की खराबी से व्यापार प्रभावित हो रहा है।


No comments

Post a Comment

Home