स्वतंत्रता दिवस पर मरीजों को फल बांटेगा युवा सुधार संस्था


जौनपुर। यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था की बैठक रूहट्टा स्थित प्रधान कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता वीरेन्द्र श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी बांदा एवं संचालन महामंत्री श्यामल कान्त श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। इस दौरान सर्वप्रथम पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह के पौत्र व पौत्र बहू की मौत पर शोक जताया गया। साथ ही पूर्व की भांति 15 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूध, फल, मिष्ठान के वितरण का निर्णय किया गया। अन्त में संस्थापक बाबाधर्मपुत्र अशोक ने युवाओं से पूर्व की पीढ़ियों की कुर्बानी को याद दिलाते हुये एक महान भारत की परिकल्पना पर बल दिया। इस अवसर पर जाफर अहमद जाफरी, सर्वेश सिंह, मनीष श्रीवास्तव, संतोष लाल, राजमूर्ति द्विवेदी, प्रशांत पंकज, शशि श्रीवास्तव, बालमुकुन्द चौरसिया, राजन सिंह, वीरेन्द्र यादव, शिवभान मौर्य, अनिल बाबा, आतिभ अहमद, अंकुर श्रीवास्तव, क्षितिज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अन्त में संरक्षक आनन्द मोहन श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।

No comments

Post a Comment

Home