छात्रावास परिसर में चलाए गए सफाई अभियान के द्वारा लोगों को किया गया जागरूक


जौनपुर। राजा श्रीकृष्णदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवारा अभियान के अन्तर्गत स्वयं सेवक व सेविकाओं ने भण्डारी रेलवे स्टेशन स्थित हनुमान मंदिर एवं महाविद्यालय छात्रावास परिसर में साफ-सफाई किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 विजय प्रताप तिवारी ने इस दौरान सम्बोधित करते हुए कहाकि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता जागरूकता अभियान में आप सभी लोग भागीदार बनकर इस अभियान को सफल बनाएं। डॉ0 अवधेश दिवेदी ने कहाकि आप लोगो के द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान निश्चित रूप से सभी के लिए मार्गदर्शक है। डॉ0 मयानन्द उपाध्याय ने कहाकि आप लोगों का यह निरन्तर प्रयास प्रत्येक गांवों के लिए स्वच्छता का उदाहरण बनेगा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार पाण्डेय ने आभार एवं डॉ0 रागिनी राय ने धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ0 अभय प्रताप सिंह, डॉ0 मनोज वत्स, डॉ0 ओमप्रकाश दुबे, डॉ0 जी0के द्विवेदी, मिडिया प्रभारी डॉ0 सुधाकर शुक्ला, संतोष शुक्ला, रामदरश सहित समस्त लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home