लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष सहित पूरी टीम ने लिया शपथ


जौनपुर। लायंस क्लब शाहगंज स्टार के तीसरे अध्यक्ष के रूप में डा. एसएल गुप्ता ने अपनी नयी कार्यकारिणी के साथ पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष एसके श्रीवास्तव के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ लिया। उनके शपथ लेते ही पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा तथा उपस्थित सभी लोगों ने उनको फूल-मालाओं से लाद दिया। इस मौके पर डा. गुप्ता ने कहा कि संस्था के माध्यम से  सेवाभाव द्वारा पूरे वर्ष लोगों की सेवा करता रहूंगा। कैंसर व शूगर के लिये विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके पहले शाहगंज नगर के आजमगढ़ मार्ग पर स्थित शाहगंज पैलेस में आयोजित समारोह का शुभारम्भ वीएस सिंह मण्डलाध्यक्ष, हरेन्द्र प्रताप सिंह विधायक, डा. क्षितिज शर्मा, एसके श्रीवास्तव पूर्व मण्डलाध्यक्ष, ओम प्रकाश जायसवाल पूर्व चेयरमैन शाहगंज ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् लायनेस टीम ने गणेश वन्दना किया जिसके बाद ध्वज वन्दना डा. सुधाकर मिश्र व डा. रूचि मिश्रा ने किया। इसी क्रम में 5 नये सदस्य पुष्कर जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, डा. तारिक शेख, सीए सुजीत अग्रहरि, ऋषिराज जायसवाल को मण्डल अधिकारी डा. क्षितिज शर्मा ने शपथ दिलाया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री सिंह ने लायंस क्लब को 100 वर्ष पूरा होने पर बधाई देने के साथ ही नयी कार्यकारणी को उत्साह साथ सेवा कर करने को कहा। साथ ही निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल को सफलतापूर्वक कार्यकाल की बधाई दिया। समारोह का संचालन लायंस क्लब स्टार के संस्थापक अध्यक्ष रूपेश जायसवाल ने किया। अन्त में सचिव मनोज जायसवाल ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संजीव लोगानी, अविनाश स्वरूप, राजेश गुप्ता, अजय मनहोत्रा, मो. सफद, मो. मुस्तफा, पवन जायसवाल, फादर एंटोनी रोड्रिक्स, डा. राजकुमार मिश्र, दिवाकर मिश्र, अजीत आर्य, कार्यक्रम संयोजक डा. डीके गुप्ता, ज्ञानचन्द्र चित्रवंशी, हरक चन्द जायसवाल, सर्वेश चौरसिया, शैलेश्वर गुप्ता, सतीश चन्द्र, सुनील अग्रहरि, प्रवीन श्रीवास्ताव, महेन्द्र जायसवाल, राजपत जायसवाल, श्यामजी गुप्ता, मो. आबास, दीपक सिंह, आशा गुप्ता, कुसुम जायसवाल, गीता जायसवाल, अल्का गुप्ता, सीमा गुप्ता, डा. जागृति चित्रवंशी, पूनम गुप्ता, मीना अग्रहरी, अंजू अग्रहरी, खुशबू जायसवाल मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home