हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विराज ने दिया इस्तीफा

जौनपुर। हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विराज ठाकुर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि उन्होंने कुछ पदाधिकारियों के कार्यों से क्षुब्ध होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया हूं। इन्होंने मेरे साथ दर्जन भर से अधिक पदाधिकारियों ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि मैंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से वाहिनी के जिलाध्यक्ष जैसे गरिमामयी पद पर रहकर सेवा कार्य किया हूं। साथ ही कस्तूरबा गांधी विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित लेखपालों की कार्यप्रणाली के खिलाफ आवाज उठाया हूं। घूस लेते हुये सिपाही को निलम्बित करवाने के साथ ही एआरटीओ के एक बाबू के खिलाफ आवाज उठाया हूं। इन्हीं सब बातों को लेकर वाहिनी के ही कुछ पदाधिकारियों द्वारा मुझ पर दबाव बनाया जाने लगा। ऐसे में क्षुब्ध होकर मैंने प्रदेश संयोजक सहित मण्डल प्रभारी वाराणसी, जिला संयोजक को अपना इस्तीफा पत्र भेज दिया है। इस बाबत पूछे जाने पर श्री ठाकुर ने बताया कि वाहिनी हाईकमान ने मेरे त्याग पत्र को मंजूर नहीं किया है।

No comments

Post a Comment

Home