मंत्री ओम प्रकाश राजभर का आगमन आज

जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल की सूचनानुसार ओम प्रकाश राजभर मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश शासन 14 अगस्त को लखनऊ से चलकर 13 बजे ग्राम ताखा, विकास खण्ड शाहगंज में सुरेश मास्टर के घर जायेंगे। इसके बाद सबरहद में पूजा राजभर के यहां जायेंगे जिसके बाद खुदौली विकास खण्ड खेतासराय में धर्मराज राजभर के यहां जायेंगे। रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन जौनपुर में करने के बाद 15 अगस्त को 13 बजे रतनूपुर चन्दवक में शिवधनी राजभर के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर मऊ चले जायेंगे।

No comments

Post a Comment

Home