समय के साथ जीएसटी में भी परिवर्तन किया गयाः डा. दिनेश शर्मा


जौनपुर। देश में पहली बार जीएसटी लागू की गयी है। समय में बदलाव के साथ जीएसटी में भी परिवर्तन किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनधन योजना लागू करने से लगभग 29 करोड़ रूपये बैंकों में जमा हुआ जिससे बैंकों की स्थिति में सुधार हुआ है। सभी खाते आधार कार्ड से जोड़े जा रहे हैं। 500 व 1000 रूपये का चलन बन्द करने से घर में रखे रूपये बैंकों में जमा होने से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है। उक्त बातें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में वस्तु एवं सेवा करः आयाम एवं अवसर विषय पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये सूबे के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कही। इसके पहले डा. शर्मा जी राजकीय एयरपोर्ट अमौसी लखनऊ से हेलीकाप्टर से चलकर 9ः30 बजे पूविवि के हेलीपैड पहुंचेे जहां मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने स्वागत किया। तत्पश्चात् वहां से प्रस्थान करके जंगीपुर कला के बाद कुलपति आवास पहुंचे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान जहां राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, दिनेश चौधरी, डा. लीना तिवारी, एमएलसी बृजेश सिंह, काशी विद्यापीठ के कुलपति डा. पृथ्वी नाग सहित अन्य ने डा. शर्मा को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट किया, वहीं डा. अविनाश पाथेडकर ने जीएसटी कार्यशाला के बारे में भूमिका तय किया। इसी क्रम में पूविवि के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुये उप मुख्यमंत्री से विवि में शोधपीठ हेतु 10 करोड़ रूपये की मांग किया। साथ ही मेडिकल कालेज को पूविवि से सम्बद्ध करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय, अपर आरक्षी अधीक्षक देहात संजय राय, अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र सहित तमाम पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी, विश्वविद्यालय परिवार, महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रबन्धक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home