परमाणु हमले की बरसी पर गोष्ठी आयोजित


जौनपुर। नगर के रिजवी खां में बुधवार को विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां जापान के महानगर- नागासाकी व हिरोशिमा पर हुये परमाणु हमलों पर चर्चा हुई। इस मौके पर अध्यक्षता करते हुये ज्योतिर्विज्ञानी डा. दिलीप सिंह एडवोकेट ने बताया कि 6 व 9 अगस्त 1945 में हुये द्वितीय विश्व युद्ध के अंतिम भाग में अमेरिका द्वारा जापान के तत्कालीन महानगर नागासाकी व हिरोशिमा पर लिटिल ब्वाय व फैटमैन नामक परमाणु बमों को गिराया गया। उस हमले में लगभग 3 लाख लोग तत्काल मारे गये थे तथा कई लाख लोग सदा के लिये अपंग हो गये। इसी क्रम में भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के सुरेश वर्मा, इसरो के राजकुमार, डा. एलपी मौर्य, डा. प्रमेन्द्र, दिव्येन्दु, शिप्रा, मनीष, अलका सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। गोष्ठी का संचालन जेल विजिटर पद्मा सिंह ने किया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home