कर्ज से परेशान वृ़द्ध ने अपनी जीवन लीला की समाप्त

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के राजेपुर कजगांव स्थित पोखरे के पास  एक वृद्ध ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। उसके पास मिले सुसाइड नोट से शिनाख्त हुई। जिसमें उसने लिखा था कि वह कर्ज से परेशान होकर तथा पारिवारिक कलह के कारण आत्मघाती कदम उठा रहा है।
                              बताते हैं कि भभूति यादव के मड़हे में एक 58 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दिया। जलालपुर क्षेत्र के बहरीपुर बागे निवासी 58 वर्षीय उदयराज सिंह घर से 12 किमी दूर भभूति यादव के मड़हे में मृत पाये गये । पहले तो लोग सोच रहे थे की कोई सो रहा है परंतु जब नजदीक जाकर देखा तो   मृत उदयराज पड़े थे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँच गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्र ने बताया कि मृतक की शिनाख्त उदय राज सिंह निवासी बहरीपुर जलालपुर के रूप में हुई।मृतक के पास मिले सुसाइड नोट के अनुसार वह कर्ज तथा पारिवारिक कलह से तंग आकर आत्महत्या कर लिया। संभवतः उसने जहर खाया था। परिवार के लोग थाने पहुँच गये है।

No comments

Post a Comment

Home