
जिला मुख्यालय पर कैम्प का उद्घाटन सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने नगर के कोतवाली चौराहे पर स्थित बिजली विभाग कनेक्शन सेण्टर पर किया। इस दौरान पर 131 बीपीएल/अन्त्योदय परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया गया। इसी क्रम में एलईडी बल्ब व ट्यूब लाइट का स्टाल लगाकर लोगों को प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया गया, ताकि विद्युत की बचत हो सके।
अधीक्षण अभियंता विद्युत एके मिश्र ने बताया कि जफराबाद विस क्षेत्र में बने केन्द्र पर 26, केराकत में 58, शाहगंज में 137, मड़ियाहूं में 33, बदलापुर में 52, मुंगराबादशाहपुर 50, मछलीशहर में 26 विद्युत कनेक्शन का वितरण पात्रों में किया गया। इसी प्रकार जिले के मेगा के कैम्पों में 440 एपीएल परिवारों को भी विद्युत कनेक्शन दिया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता विद्युत एससी सोनौदिया, अधिशासी अभियंता टेस्टिंग राम अधार, एसडीओ अंकित श्रीवास्तव, आशीष यादव, धर्मेन्द्र मौर्य, मनीष यादव आदि मौजूद रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय कस्बे में लगे कैम्प में 85 पात्रों को विद्युत कनेक्शन दिया गया। इसके साथ ही खेतासराय में 52 लोगों को निःशुल्क कनेक्शन दिया गया। इस अवसर पर एसडीओ दीपक जायसवाल सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
No comments
Post a Comment