बैंकवार भू-लेख पैमिंग फीडिंग की हुई प्रगति समीक्षा

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में फसली ऋण मोचन योजना में बैंकवार भू-लेख मैपिंग फीडिंग की प्रगति समीक्षा हुई। इस दौरान बताया गया कि जिले के 17 बैंकों के 262 बैंक शाखाओं में कुल ऋणी कृषक संख्या 98509 के सापेक्ष 95689 कृषक मैप्ड की गयी जो 97.13 प्रतिशत है। समीक्षा में बैंक के प्रतिनिधियों ने बताया कि अवशेष 2418 किसानों की फीडिंग कर दी गयी है। प्रदेश में जिले का 22वां स्थान प्राप्त है। आधार कार्ड वाले किसानों की संख्या 34375 है जिनका प्रथम बार में 27 जुलाई को एनआईसी से डाटा निकालकर उपजिलाधिकारियों को सत्यापन हेतु उपलब्ध कराया जायेगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि 27 जुलाई की सायं 6 बजे कलेक्टेªट सभागार में सभी उपजिलाधिकारी, बैंक अधिकारी, समिति के सदस्यों के साथ बैठक होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक सिंह, अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी, एआर कोआपरेटिव डा. गणेश गुप्ता उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home