तेज रफ्तार की पिकप ने चाचा-भतीजे की ली जान, चालक फरार

जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह तेज रफ्तार की पिकप की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। घटना के बाद चालक पिकप लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर नेवादा गांव निवासी समरजीत सरोज 28 वर्ष अपने चाचा अरविन्द सरोज 30 वर्ष को लखनऊ जाने के लिये बदलापुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आ रहा था। बताते हैं कि बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुआहीं पेट्रोल पम्प के सामने तेज रफ्तार से आ रही पिकप ने मोटरसाइकिल को जोर से धक्का मार दिया जिससे मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजे गम्भीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद चालक पिकप लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। बता दें कि मृतक अरविन्द रेलवे में कर्मचारी था।

No comments

Post a Comment

Home