समाज में व्याप्त बुराइयों के शिकार हो रहे युवाः आशीष शुक्ला


जौनपुर। समाज के अंदर मौजूदा समय में तमाम तरह के दुर्गुण व्याप्त हैं जिसके सबसे अधिक शिकार युवा वर्ग होते हैं। जिस घर का सदस्य बुराइयों की ओर बढ़ जाता है, उसके परिवार में क्लेश, समस्याएं सहित तमाम तरह की मुसीबतें अपना घर बना लेती हैं, इसलिये जरूरी है कि समाज को एक स्वस्थ संदेश इस बात का जाय कि इन नशा, दुगुर्णों आदि से बचाया जाय। उक्त बातें ब्राह्मण समाज के युवाओं की ओर से आयोजित वैचारिक गोष्ठी में उपस्थित लोगों के बीच युवा समाजसेवी आशीष शुक्ला ने कही। इस दौरान समाज की उन बुराइयों पर प्रहार किया गया जिनसे आम आदमी बुरी तरह प्रभावित होकर विकास के रास्ते से दूर चला जाता है। ब्राह्मण समाज हमेशा समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाता रहा है जो रूकना नहीं चाहिये। अन्त में उपस्थित लोगों ने अन्य से अपील किया कि इस संगठन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि अपने विवेक, बुद्धि व कौशल से समाज को एक बेहतर दिशा दी जा सके। बैठक की अध्यक्षता आशीष शुक्ला व संचालन पंकज शुक्ला ने किया। इस अवसर पर पंकज मिश्र, विकास शुक्ला, कल्लू दूबे, अवनीश उपाध्याय, आशीष शुक्ला, अमित मिश्रा, अबोध शुक्ला, आनन्द, विवेक वरदान, पंकज शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home