कैंसर पीड़ित पति-पत्नी ने की लेखपाल की शिकायत


जौनपुर। सुजानगंज थाना झेत्र के बाल्हामऊ गांव निवासी रामसमुझ प्रजापति व उनकी पत्नी सतना देवी दोनों कैंसर से पीड़ित हैं। बीते मंगलवार को सम्पन्न हुये तहसील दिवस में आये पति-पत्नी ने उपजिलाधिकारी से रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाया। उनका कहना है कि पारिवारिक बंटवारे के एक मुकदमे में पड़ताली नक्शे में फाट कुर्रा के अनुसार बटा कायम करने के लिये हल्का लेखपाल 10 हजार रूपये की मांग कर रहा है जबकि जबकि नियमानुसार लेखपाल का एक दिन का वेतन भी जमा कर दिया गया है। लेखपाल की कार्यशैली के कारण उनके वर्षों पुराने मुकदमे का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। तत्कालीन उपजिलाधिकारी डा. विश्राम यादव ने बीते मई माह में ही हल्का लेखपाल को फाट कुर्रा के अनुसार नक्शे में बंटा काटने का निर्देश दिया था। तहसील दिवस में बैठे अधिकारियों ने जांचोपरान्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

No comments

Post a Comment

Home