राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में राजस्व कार्यों की समीक्षा हुई जहां उन्होंने वादों के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सभी उपजिलाधिकारी जेडे, 122बी, 107/117 सहित अन्य वादों का निस्तारण शत-प्रतिशत करें। वादों के निस्तारण न करने पर अपर जिलाधिकारी आरपी मिश्र को अधिकारियों से स्पस्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। इसी क्रम में वसूली के कार्यों की समीक्षा एडीएम द्वारा हर सप्ताह करने का निर्देश देते जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों से कहा कि अविवादित वरासत समय सीमा के भीतर न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि तहसील के लिये कार्ययोजना बनाकर तत्काल प्रेषित करें। सर्वहित दुर्घटना बीमा एवं आम आदमी बीमा योजना, पत्थरगड्डी की कार्यवाही करें। कर्मचारियों के प्रकरण को समय से निस्तारित करायें। उपजिलाधिकारी राजस्व वसूली, मत्स्य पट्टा आदि को आगामी 30 जुलाई तक पूर्ण करायें। उपजिलाधिकारी 10 बडे़ बकायेेदारांे पर कार्यवाही करें। गांवों में खुली बैठक कराकर मत्स्य पट्टा व अविवादित वरासत के कार्य को करायें। जिलाधिकारी ने दैवीय आपदा के प्रकरण में तहसीलदारों से तत्काल आख्या उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुये मछलीशहर से स्पस्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने चकबन्दी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश दिया। उच्च न्यायालय में लम्बित वादों मंे प्रति शपथ पत्र, आईजीआरएस के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण 15 जुलाई तक कराने की बात कहते हुये उन्होंने कहा कि चारागाह एवं पट्टे की जमीन से अतिक्रमण हटवाया जाय। अन्त में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं तहसील दिवस के प्रकरण का निस्तारण गुणवत्तयुक्त समय से करायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीद्वय आरपी मिश्र, राम आसरे, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शनी, मड़ियाहूं अयोध्या प्रसाद, मछलीशहर रामपति बिन्द, शाहगंज जय नरायन सचान, केराकत जगदम्बा सिंह, डिप्टी कलेक्टर विमल दुबे उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home