पाक्सो का वांछित आरोपी मो. अजबद गिरफ्तार

जौनपुर। नेवढ़िया पुलिस ने धारा 363, 366 भादंवि एवं 7/8 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को क्षेत्र के बराई पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया अभियुक्त मो. अजबद उर्फ भोलू पुत्र मोहम्मद पुत्तुल निवासी दराई थाना जलालपुर है। मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

No comments

Post a Comment

Home