पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिये पौधरोपण जरूरीः अनीता सिद्धार्थ

जौनपुर। वृक्षारोपण प्रकृति के प्रति हमारी वचनबद्धता को मजबूत करता है। पर्यावरण को शुद्ध व स्वस्थ रखने के लिये पौधरोपण महत्वपूर्ण है। यह हमारे धरा के अनमोल उपहार है। उक्त बातें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता सिद्धार्थ ने भाजपा द्वारा चलाये जा रहे प्रदेशव्यापी पौधरोपण अभियान के क्रम में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय छतौरा विकास खण्ड खुटहन में पौधरोपण के बाद कही। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी ने पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत धरा को हरा-भरा व स्वस्थ रखने का बड़ा अभियान लिया है। इस अवसर पर सर्वेश सिंह, राजवीर दुर्गवंशी, अंकुश उपाध्याय, बृजेश यादव, अखिलेश त्रिपाठी, रोहित सिंह, सुरेन्द्र प्रताप, दिनेश यादव, ओम प्रकाश, राघवेन्द्र सिंह, लाला शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home