तार तोड़ते हुए सड़क पर गिरा पेड़, मार्ग अवरूद्ध

जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के शकरमण्डी पुलिस चौकी के हनुमान मन्दिर के बगल में एक नीम का पुराना पेड़  व बाउड्री है। गुरूवार को पूर्वान्ह बारिश के दौरान पेड़ बाउड्री को ध्वस्त करते हुए हाईटेंशन का तार लपेटे हुए सड़क पर धराशाई हो गया और यातायात व्यवस्था में काफी देर तक अवरोध आ गया। वाहनों की लम्बी कतारें लग लेकिन इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। संयोग से हादसे के समय सड़क पर आवागमन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा होने से इन्कार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने आनन फानन में पेड़ कटवाया तब घण्टों बाद आवागमन सुचारू हो सका। आवागमन में अवरोध के कारण  जौनपुर शाहगंज मार्ग पर स्कूल, कालेज और विश्वविद्यालय जाने वालों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा।

No comments

Post a Comment

Home