शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध


जौनपुर। मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान वित्तविहीन शिक्षकों पर हुये लाठीचार्ज के विरोध में शुक्रवार को जिले के वित्तविहीन शिक्षकों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। शिक्षको का यह विरोध प्रदर्शन आगामी 28 जुलाई तक चलेगा। इसी क्रम में प्रधानाचार्य महासभा के प्रदेश प्रधान महासचिव अखिलेश सिंह के नेतृत्व में बृजराजी भोलानाथ सिंह इण्टर कालेज मतरी मथुरा में बैठक करके शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया। इस अवसरपर अंकुर द्विवेदी, प्रमोद मौर्य, गोरखनाथ तिवारी, सन्तोष यादव, अजीत पटेल, जय प्रकाश दूबे, सुषमा पाण्डेय, शिवनाथ मौर्य, श्यामधर मिश्र, सुरेन्द्र दूबे विकास सिंह आदि शिक्षक मौजूद थे। संचालन जिला महामंत्री शरद सिंह ने किया।

No comments

Post a Comment

Home