अपनी ही भाभी की अश्लील फोटो और मैसेज भेजने में युवक गिरफ्तार


जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल द्वारा अश्लील फोटो एवं मैसेज भेजकर  अपनी मौसेरी भाभी को परेशान करने वाले एकतरफा प्रेमी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त एक वर्ष से  महिला को अश्लील विडियों एवं अश्लील मैसेज भेज रहा था एवं अपने नम्बर को बार बार बदल देता था । उसको यह भी परेशान करता था कि कोई भी मुझे पकड़ नही सकता है । अपने को छुपाते हुए यह हरकत एक साल से कर रहा था । हद तो तब हो गयी जब इसने उक्त महिला की फोटो को घर वालो के मोबाइल पर भेजना शुरु किया एवं धमकी दिया कि यदि तुम मुझसे नही मिलोगी तो मै तुम्हारा फोटो नग्न फेसबुक पर डाल दूंगा, मजबूर होकर उक्त मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया । इस मामले में पीड़ित के पति को यह कहते हुए मैसेज किया गया कि 14 जुलाई को मुझे विदेश जाना है इससे पूर्व में तुम्हारे पति को मारकर खत्म कर दूंगा। सर्विलांस सेल के माध्यम से अभियुक्त को कल रात  कोतवाली तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण राय ने बताया कि  गिरफ्तार उदय उर्फ सत्यम जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल निवासी रिजवी खाँ मुहल्ला ढालगर टोला थाना कोतवाली के पास से ओपो एनरायड जिससे फोटो व मैसेज भेजा जाता था बरामद किया गया। 

No comments

Post a Comment

Home