इस मौके पर ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी के विरूद्ध गम्भीर आरोप लगाते हुये कहा कि बीडीओ द्वारा प्रधानों से जबरन कमीशन वसूला जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास आवंटन पर भी कमीशन की मांग की जाती है। जो प्रधान कमीशन नहीं देता, उसे योजनाओं से वंचित करते हुये बैंक खाता सीज करने की धमकी दी जाती है। साथ ही खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों को प्रताड़ित भी करते हैं।
प्रदर्शन करने वालों में ग्राम प्रधान प्रेमचन्द्र यादव, अजीत यादव, बसंता यादव, अखण्ड प्रताप यादव, सुनील यादव, सलाउद्दीन, राजू यादव आदि प्रमुख रहे।
उधर खण्ड विकास अधिकारी श्री सरोज का कहना है कि मुझ पर लगाये गये सभी आरोप निराधार हैं। गांव में विकास कार्य शासन की मंशा एवं मानक के अनुसार होंगे। कुछ प्रधान मानक के विपरीत कार्य कराने का नाजायत दबाव बनाते हैं। यहां तक कि बिना कार्य किये फर्जी भुगतान करने के लिये मुझ पर दबाव भी बनाते हैं। मैंने कभी किसी से कमीशन नहीं मांगा है और न ही किसी को प्रताड़ित किया है।

No comments
Post a Comment