ट्रक के धक्के से घायल युवक की मौत

जौनपुर। मछलीशहर कस्बे के सादीगंज मोहल्ला निवासी  युवक सड़क हादसे में घायल हो गया था और उसका उपचार वाराणसी में हो रहा था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। ज्ञात हो कि  35 वर्षीय गोविन्द लाल मौर्य  बीते 23 जून को बाइक से  जा रहे थे कि ट्रक के धक्के से घायल हो गये थे। कोतवाली के निकट हुये इस हादसे मे पुलिस ने ट्रक को पुलिस ने कब्जे में  लिया था। लेकिन तहरीर के अभाव मे मुकदमा नहीं दर्ज किया गया था। गोविंद लाल की वाराणसी मे बीती रात उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। परिजन शव लेकर कोतवाली पहुँचे और मुकदमा लिखाने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

No comments

Post a Comment

Home