मुजफ्फरपुर लाठी चार्ज के विरोध में बिहार में धर्मगुरुओं का जोरदार प्रदर्शन , मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर में वक्फ माफियों के वकफ भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ 21 जुलाई को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रर्दशन कर रहे नमाजियों पर जिला प्रशासन की बर्बरता और लाठीचार्ज के खिलाफ आज पूरे देश के धर्मगुरुओं का जमावड़ा मुजफ्फरपुर में हुआ । धर्मगुरुओं ने जनसभा कर विरोध प्रदर्शन किया और मौलाना काज़िम शाबिब व उनके साथियों की बाइज़्ज़त रिहाई की मांग किया ।
जलसे को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के जौनपुर के शिया धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन ज़ैदी ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि बिहार में वक्फ माफियाओं के साथ पुलिस की मिलीभगत और नमाजियों पर बेरहमी के साथ की गई लाठीचार्ज और बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर में 21 जुलाई को जुमे की नमाज के बाद वक्फ माफियाओं के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करने वालों पर पुलिस ने बेरहमी के साथ लाठीचार्ज किया और बर्बरता का मुजाहिरा किया जिसके नतीजे में मौलाना शबीब काज़िम शाबिब और उनके कई साथी गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में जेरे इलाज हैं।

मौलाना ने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर वक्फ माफियाओं के अवैध कब्जों का विरोध कर रहे ओलमा और जनता पर नीतीश सरकार की बर्बरता निंदनीय है। बच्चों,महिलाओं और बुजुर्गों पर बेरहमी के साथ लाठीचार्ज किया गया, मौलाना शबीब काजिम और उनके परिजनों पर भी अत्याचार किया गया है।लाठी चार्ज के नतीजे में कई लोग गंभीर घायल हैं और कई लोगों के हाथों पैरों में फेक्चर भी हुआ है। हम इस घटना की निंदा करते हैं। मौलाना ने बिहार सरकार से वक्फ सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि बिहार सरकार को चाहिए कि वह वक्फ सुरक्षा को सुनिश्चित बनाये और वक्फ माफियाओं पर शिकंजा कसे।मौलाना ने कहा कि बिहार सरकार वक्फ माफियाओं से मिलीभगत के बाद जिला प्रशासन द्वारा नमाजियों पर किए गए जानलेवा लाठीचार्ज और बर्बरता की जाँच कराते हुए वक्फ माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करे। कोलकाता के इमाम मौलाना अतहर अब्बास रिज़वी ने  कहा कि बिहार सरकार याद रखे कि कोई भी सरकार जुल्म के साथ कायम नहीं रह सकती है । इसलिए बिहार सरकार मजलूमों का समर्थन करे और वक्फ माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

2 comments

  1. Parshasan ki is barbarta k virudh jitni v ninda ki jaye bahut Kam hai
    Mai Bihar k mukhmantri se dosti police adhikariyo k virudh Kari karrawai ki mang karti hun

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete

Home