भू-जल जागरूकता सप्ताह मनाये जाने को लेकर हुई बैठक


जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में 16 से 22 जुलाई तक भू-जल जागरूकता सप्ताह मनाये जाने के सम्बन्ध में हुई बैठक मेें राम जनम सिंह ने बताया कि ग्राम स्तर पर तालाब खुदवाकर, चेक डैम, मेडबन्दी, छत का पानी पाइप लगाकर नीचे संचित करें, ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर भू-जल स्तर को बचाया जा सकता है। उपायुक्त स्वतः रोजगार कमलेश सोनी ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी मनरेगा के तहत 5 वृक्ष (पीपल, बरगद, गुलर, पाकड़, जामुन) नदी के किनारे लगवायें। मुख्य विकास अधिकारी शीतला प्रसाद ने डीआईओएस/बीएसए से अपेक्षा किया कि सभी प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक को प्रार्थना के समय छात्र/छात्राओं को जल संचय के बारे में बतायें। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट को निर्देशित किया कि नक्शा पास करते समय वाटर रिचार्ज का अवश्य अनुपालन करायें। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में वाटर रिचार्ज लगवाने का निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि ‘जल के बिना सृष्टि का विनाश निश्चित, जल बचायें सृष्टि का विनाश बचायें‘। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वितीय सुग्रीव प्रसाद वर्मा ने बताया कि जनपद की भू-गर्भ जल की स्थिति वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जौनपुर में भौगोलिक क्षेत्रफल कुल 396755 हेक्टेयर व जनपद में गोमती नदी लगभग पश्चिम से पूर्व की ओर बहती है। भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओमकार सिंह ने बताया कि भू-जल जीवन की आस-संरक्षण का सभी करो प्रयास।‘ सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई उमाकान्त तिवारी ने बताया कि कुछ उपाय करके जल बचत की जा सकती है जिसमें दन्त मंजन करते, दाढ़ी बनाते समय नल/टोटी को कम से कम खोलें और मग का इस्तेमाल करें। बर्तनों को मांजते समय नल बन्द रखें, जब धुलाई करनी हो, तब ही नल खोलें, जल की धार हमेशा धीमी रखें और टपकते नलों को तुरन्त ठीक करायें, गाड़ी की ध्ुालाई पाइप लगाकर न करें, बल्कि बाल्टी में पानी लेकर साफ करें, घर के आगे की सड़कों को अनावश्यक पानी से न धोयें और बगीचे में भी सिर्फ जरूरत भर पानी में सिंचाई करें, पानी पीते समय गिलास में उतना ही पानी डालें जितनी जरूरत हो, सार्वजनिक नलों में लीकेज देखें तो उसकी शिकायत सम्बन्धित विभाग को करें, कम पानी की खपत वाले फ्लश सिस्टम का प्रयोग करें तो आप 10 लीटर तक पानी बचा सकते हैं। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी केराकत जगदम्बा सिंह, शाहगंज जय नरायन सचान, बदलापुर डा. कृपाशंकर पाण्डेय, उपायुक्त स्वतः रोजगार कमलेश सोनी, बीएसए डा. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी केके त्रिपाठी मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home