पुलिस की जीप पलटी, दरोगा सहित तीन घायल

जौनपुर । जिले के के खुटहन थाना क्षेत्र में  कल देर रात गश्त कर रही पुलिस की सरकारी जीप में एक डम्पर ने जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में जीप में सवार एक दारोगा सहित तीन पुलिस कर्मी घायल होगये । घटना  को अंजाम देने के बाद डम्पर चालक वाहन छोडकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने सभी घायलों  को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहंुचाया । एक सिपाही को गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल रेफरकर दिया गया । बताते हैं कि खुटहन थाना के उपनिरीक्षक मोरध्वज  दुबे, सिपाही बिनोद यादव व रवी यादव सरकारी गाड़ी से क्षेत्र में भ्रमणकर रहे थे। गाड़ी प्राइवेट रूप से रखे गये चालक ओम प्रकाश यादव चला रहे थे। उक्त गाँव की हरिजन बस्ती के पास पहुंच गाड़ी की स्पीडकम कर वे अगल बगल निरीक्षण करते आगे बढ़ रहे थे कि तभी पीछेसे तेज गति से आ रहा डंफर उनकी गाड़ी में टक्कर मार दिया।जिससे गाड़ी सड़क के बगल पलट गयी। पुलिस ने डम्पर को कब्जे मेंलिया है और चालक की तलाश में जुट गई है ।

No comments

Post a Comment

Home