
इंद्र कुमार ने 90 के दशके से अपना करियर शुरू किया था। वह अक्षय कुमार के साथ खिलाड़ियों के खिलाड़ी तो सलमान खान के साथ 'वॉन्टेड' में नजर आए थे। इंद्र कुमार ने बॉलीवुड में एंट्री 1996 में मासूस फिल्म से ली थी। फिल्म में उनके अपोजिट आयशा जुल्का थीं। इसके बाद वह खिलाड़ियों के खिलाड़ी में अक्षय के साथ नजर आए। उनकी चर्चित फिल्मों में 'कुंवारा', 'घूंघट', 'दंडनायक', 'मां तुझे सलाम', 'हथियार' शामिल हैं।
फिलहाल वह फटी पड़ी है यार नामक फिल्म में काम कर रहे थे। वर्ष 1996 की फिल्म खिलाडयिों का खिलाड़ी में इंद्र के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री रवीना टंडन ने उनके निधन पर ट्विटर पर शोक जताया। रवीना ने लिखा, 'हे भगवान, स्तब्ध कर देने वाली खबर है। उनके साथ खिलाडायों का खिलाड़ी में काम किया था। बहुत कम उम्र में निधन। उनकी आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे।'
No comments
Post a Comment