हरजूपुर शाखा ने की श्री गुरू दक्षिणा कार्यक्रम


जौनपुर। परम पवित्र भगवा ध्वज के सम्मुख राष्ट्र के प्रति सत्यनिष्ठा, त्याग और समर्पण का भाव राष्ट्रीय स्वयंसेवकों में श्री गुरू दक्षिणा द्वारा जागृत होता है। संघ भगवा ध्वज को अपना गुरू मानता है। राष्ट्र के निर्माण के लिये वर्ष में एक बार गुरू दक्षिणा का उत्सव मनाता है। स्वयंसेवकों द्वारा समर्पण से प्राप्त राशि से लगभग 1 लाख 56 हजार सेवा केन्द्र संचालित होते हैं जिसके द्वारा समाज के निर्बलों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि की व्यवस्था संघ करता है। उक्त बातें देवी प्रसाद इण्टर कालेज में हरजूपुर शाखा की आयोजित श्री गुरू दक्षिणा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला संघचालक डा. वेद प्रकाश ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अजीत सिंह व संचालन अनिल सिंह कप्तान एडवोकेट ने किया। संघ के परम्परा के अनुसार खण्ड कार्यवाह सिरकोनी हर्ष ने अमृत वचन, चन्द्र प्रकाश तिवारी ने गणगीत व अरूण मौर्य ने प्रार्थना किया। इस अवसर पर विभाग प्रचारक अखण्ड जी, जिला कार्यवाह शिव प्रकाश, जिला सह कार्यवाह वीरेन्द्र प्रताप मौर्य, भाजपा नेता रामसिंह मौर्य, डा. आशुतोष, दयाशंकर, सर्वेश सिंह मौजूद रहे।

No comments

Post a Comment

Home