जैविक खादों के उपयोग एवं पर्यावरण को दुरूस्त करने के लिए पौधारोपण आवश्यक

जौनपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा विकासखण्ड सोंधी मे दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला के तीसरे दिन समापन पर उप जिलाधिकारी जयनरायन सचान ने लोगों से अपील किया कि तीन दिनों में इस प्रदर्शनी में जो भी सरकारी योजनाओं के बारे में जाना है, उसे गांव में जाकर चर्चा करें और उसके लाभ के बारे में बतायें। खण्ड विकास अधिकारी रमाशंकर सिंह ने कहा कि समाज की अन्तिम पावदान के व्यक्ति का विकास जिस दिन पूरा होगा दीन दयाल उपाध्याय के सपना पूर्ण होगा।   उन्होंने बताया कि आज के आधुनिक युग में किसान खेतों में डाई, यूरिया का उपयोग कर रहे है। जिससे उपज तो अच्छी हो रही है लेकिन खाद्यान्न दूषित हो गया है।  अनेक प्रकार के रोग से मानव ग्रसित हो रहा है। उन्होंने जैविक खादों का उपयोग करने एवं पर्यावरण को ठीक-ठाक रखने के लिए वृक्षारोपण करने पर बल दिया। प्रभारी बाल विकास अधिकारी ऊषा देवी ने बताया कि समेकित बाल विकास योजना के तहत बच्चों का कुपोषण दूर करना,उनका टीकाकरण करना,ग्रोथ चार्ट भरना, बच्चों के जन्म-मृत्यु में कमीं लाना, बच्चों का सर्वांगीण करना, वजन सुधार, टीकाकरण आदि सेवाये दी जा रही है। दिनेश कुमार सिंह ने  कहा कि जो गांव ओडीएफ हुआ है उस परिवार के लोगो को शौंचालय बनवाने के लिए सरकार की तरफ से 12 हजार रूपये का प्रोत्साहन दिया जा रहा है। प्रदर्शनी में मां वैष्णो जनसेवा स्वयं सहायता समूह, कल्याण विभाग, गन्ना विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, सूचना विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दिया गया। संचालन डॉ0 रमेश यादव ने किया।

No comments

Post a Comment

Home