धर्म रक्षा मंच ने चाइनीज कम्पनियों के होर्डिंग्स फाड़े


जौनपुर। धर्म रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर के जेसीज चौराहे पर चाइनीज मोबाइल कम्पनियों के लगे बैनर, होर्डिंग आदि फाड़कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओंकार मौर्य ने बताया कि जहां एक ओर सीमा पर स्थिति लगातार तनावपूर्ण व चिन्ताजनक बनी है और चीन द्वारा रोज एक नया विस्तारवादी विवाद पैदा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर देश में भारी मात्रा में चीन निर्मित सामानों का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस अवसर पर विशाल अग्रहरि, अभिषेक मौर्य, ऋषभ सेठी, बृजेश मौर्य, सोनू सेठ, अवधेश सेठ, शिवम सेठ, विशाल साहू, शिवम मोदनवाल सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home