अवैध शराब के विरोध में चलायी गोली, वृद्ध घायल

जौनपुर।  जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तरसावां गांव में अवैध शराब का विरोध करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया। मंगलवार की  देर रात असलहे के साथ डेढ़ दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने विरोध करने वालों को मारना पीटना शुरू कर दिया। पिटाई से  चार युवक घायल हो गये। लोगों की चीख पुकार सुन ग्रामीण इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग झोंक दिया । पल्टू नामक एक वृद्ध घायल हो गया। गोली पल्टू के सिर के बगल से छीलते हुए निकल गयी। ग्रामीणों की घेराबंदी में एक बदमाश हत्थे चढ़ गया। जिसे ग्रामीणों ने पीटकर अधमरा कर दिया। अन्य बदमाश भागने में सफल रहे। ग्रामीणों के अनुसार बदमाशों ने चार चक्र फायरिंग की। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है।

No comments

Post a Comment

Home