सुलह-समझौते से हुआ वाद निस्तारित


जौनपुर। जनपद न्यायाधीश नन्द लाल के निर्देशन एवं सचिव रवि यादव की देख-रेख में न्यायालय मध्यस्थता सुलह केन्द्र के संधिकर्ता डा. दिलीप सिंह ने सपना बनाम सुनिल कुमार सहित अन्य धारा दहेज अधिनियम थाना मीरगंज व शशिकला बनाम ठाकुर प्रसाद अन्तर्गत धारा 125 एवं शशिकला बनाम ठाकुर प्रसाद अन्तर्गत दहेज अधिनियम के मुकदमे का विदाई द्वारा निस्तारण कर दिया। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव रवि यादव, कर्मचारीगण, अधिवक्ता मदन दुबे, केशव प्रजापति उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home