उक्त बातें श्री मेहदी ने नगर के शिया कालेज में पत्रकारो से बातचीत करते हुए कही । उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल मिलती है जिसे अमरनाथ यात्रा में जिस बस पर आतंकवादी हमला हुआ उसके ड्राइवर सलीम ने पेश किया है । जिसने अपनी जान पर खेलकर अमरनाथ यात्रियों की जान बचाई । ऐसे लोगो पर देश की जनता को गर्व है ।
श्री मेहदी ने कहा कि योगी सरकार का बजट खोखला बजट है । इस बजट में गरीब , बेसहारा और किसानों को सिर्फ लॉलीपॉप दिया गया है । जिसका कांग्रेस पार्टी खुलकर विरोध करती है । योगी सरकार का यह बजट किसान विरोधी है । इस बजट से कोई लाभ नहीं मिलेगा ।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया बजट महज आंकड़ों का पुलिंदा भर है । बीजेपी सरकार आंकड़ों पर खेल रही है । सरकार कानून व्यवस्था पर जवाब नहीं दे पाई है । उन्होंने प्रदेश सरकार की स्थानांतरण नीति की कड़े लफ़्ज़ों में निंदा करते हुए कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसों का खेल चल रहा है और अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है । प्रदेश की कानून व्यवस्था चर्मरा गयी है । जनता अपने को सुरक्षित नही महसूस कर रही ।
इस मौके पर राजेश सिंह , सपा के प्रदेश सचिव नजमुल हसन नजमी मौजूद रहे ।

No comments
Post a Comment