विद्युत उपलब्धता में कमी पर सहयोग करें उपभोक्ताः एसडीओ


जौनपुर। शाहगंज विद्युत उपकेन्द्र के एसडीओ दीपक जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश में निम्न कारणों की वजह से अचानक विद्युत उपलब्धता में कमी आ गयी है। इसके फलस्वरूप प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण, तहसील व शहरी क्षेत्रों की आंशिक विद्युत कटौती करना अपरिहार्य ही गया है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की जल विद्युत परियोजना नाफ्टा, झकरी, करछम आदि जल योजनाओं में सिल्ट आने के कारण 500 मेगावाट का ऊर्जा उत्पादन बन्द हो गया है। पावर ग्रिड कारपोरेशन की चम्पा कुरुक्षेत्र लाइन के ट्रिप कर जाने से वेस्टर्न रीजन से नार्थरन रीजन में कंजेशन की स्थित उत्पन्न हो गयी है जिसकी वजह से 1200 मेगावाट की कटौती होने की संभावना है। एसडीओ ने बताया कि उपरोक्त आकस्मिक स्थिति के लिये प्रदेश सरकार द्वारा कंटीजेंसी व एक्सचेंज के माध्यम से बिजली क्रय कर प्रदेश के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करने का प्रबंध किया जा रहा है।
इस इमरजेंसी की स्थिति में संयम बनाये रखें तथा सहयोग करें। सरकार शीघ्र ही समस्या का समाधान करने के लिये प्रतिबद्ध है।

No comments

Post a Comment

Home