नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप बेबुनियादः रामदेव मिश्र

जौनपुर। नगर के उमरपुर, हरिबन्धनपुर मोहल्ला निवासी विनोद सेठ पुत्र विश्वनाथ प्रसाद सेठ द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर लगाया गया ठगी का आरोप बेबुनियाद है। समाचार पत्रों में खबर ईर्ष्या व विद्वेष की भाव से प्रकाशित करवाया गया है। उक्त बातें नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता रामदेव मिश्र ने पत्र-प्रतिनिधि से हुई वार्ता के दौरान कही। उन्होंने विनोद सेठ द्वारा अपने ऊपर लगाये गये ठगी के आरोप को गलत बताते हुये कहा कि वह विनोद नामक व्यक्ति को जानते तक नहीं। इतना ही नहीं, कहीं भी किसी को नौकरी दिलाने के नाम पर विनोद सहित किसी से भी पैसे का लेन-देन उनके द्वारा नहीं किया गया है। श्री मिश्र का कहना है कि मेरी अच्छी छवि को धूमिल करने के लिये किसी द्वारा यह कूटरचित साजिश है जो गलत है। अन्त में उन्होंने कहा कि मुझे अपमानित करने व मुझ पर झूठा आरोप लगाने पर विनोद सेठ पर मान-हानि का मुकदमा करूंगा। साथ ही आरक्षी अधीक्षक व जिलाधिकारी से मिलकर लिखित शिकायत करते हुये ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग करूंगा। वहीं दूसरी ओर विनोद सेठ नामक व्यक्ति द्वारा एक शिक्षक पर लगाये गये आरोप को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है जो कभी विस्फोटक हो सकता है।

No comments

Post a Comment

Home