सड़क हादसे में दो युवकों की मौत से मचा कोहराम

जौनपुर। लाइनबजार थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास हुए एक सड़क हादसे में टीडी कालेज के छात्र नेता सहित दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। मौैत की खबर मिलते ही पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के कालीकुत्ती मोहल्ले के निवासी व टीडी कालेज के पूर्व छात्रसंघ के महामंत्री बिजय सिंह छोटू अपने मित्र मणिकांत तिवारी के साथ कल  देर रात मड़ियाहूं की तरफ से बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में चांदपुर गांव के पास खड़ी ट्रक से टकरा गये। इस दर्दनाक हादसे में बिजय सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। मणिकांत की मौत बीएचयू ले जाते समय रास्ते में फूलपुर बाजार के पास हो गयी। एक मोहल्ले के दो युवाओ की मौत से मोहल्ले में मातम छा गया है।

No comments

Post a Comment

Home