9 अगस्त को रक्तदान करेंगे भाजपाजनः आलोक सेठ

जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी 9 अगस्त को पूरे प्रदेश के साथ जौनपुर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। पं दीन दयाल उपाध्याय की स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 9 अगस्त को जिला चिकित्सालय में बड़े पैमाने पर पूरे प्रदेश के साथ जिले में भी बड़े पैमाने पर रक्तदान किया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुये जानकारी नगर रक्तदान प्रमुख आलोक सेठ ने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने के लिये नगर के मोहल्ला नखास में एक बैठक किया गया जहां युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रवीन चौहान, गौरव श्रीवास्तव, आशीष तिवारी, सुशील सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, रामकृष्ण नरायन, पवन प्रजापति, विशाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments

Post a Comment

Home