शाहगंज पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर की धारा 82 की कार्यवाही

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से फरार चल रहे 3 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 82 के तहत कार्यवाही करते हुये गांव में मुनादी कराकर नोटिस भी चस्पा कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के डीह कैथोली गांव निवासी भादंवि की धारा 307 के आरोपित मोहम्मद मेराज पुत्र रईस व इसी गांव के आमिर पुत्र अकील एवं सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के ककोर गहना गांव के फकीराना बस्ती निवासी पांचू पुत्र शंकर पर धारा 82 अन्तर्गत गांव में मुनादी कराकर उनके घर पर नोटिस भी चस्पा कर दिया। मालूम हो कि तीनों अभियुक्त पिछले कई महीने से न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। इस पर न्यायालय ने कुर्की के पूर्व की मुनादी व नोटिस चस्पा करने का आदेश शाहगंज कोतवाली पुलिस को दिया था जिस पर पुलिस ने अमल किया।

No comments

Post a Comment

Home