जेब्रा का 7वां सामूहिक विवाह का आयोजन 10 दिसम्बर को



दहेज रहित विवाह का प्रोत्साहन है यह कार्यक्रमः संजय सेठ

जौनपुर। समाज में दहेज रहित आदर्श विवाह को प्रोत्साहन देने एवं धन के अपव्यय को रोकने के उद्देश्य से जनपद की सामाजिक संस्था ‘जेब्रा’ द्वारा इस वर्ष भी सरल व सुगम प्रक्रिया के साथ एक ही छत के नीचे पूर्णतः गरिमापूर्ण परिवेश में 7वां सामूहिक विवाह का आयोजन सुनिश्चित हुआ है है जो आगामी 10 दिसम्बर दिन रविवार सम्पन्न होना है। उक्त सन्दर्भ में संस्थाध्यक्ष संजय सेठ ने पूर्वांचल के समस्त नागरिकों का आह्वान किया कि इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिये सामूहिक शक्ति की आवश्यकता है। साथ ही मनुष्यों की सोच में परिवर्तन लाना भी इस दिशा में एकमात्र सार्थक प्रयास होगा। इसी परिवर्तित सोच ने सामूहिक विवाह की एक उत्तम विचारधारा को जन्म दिया है। श्री सेठ ने बताया कि विगत कई वर्षों से ‘जेब्रा’ द्वारा सम्पादित दहेज रहित आदर्श विवाह दहेज उन्मूलन की श्रृंखला में मील का पत्थर साबित हुआ है। इस कार्यक्रम में समाज के सभी धर्मों एवं जातियों के विवाह योग्य युवक-युवतियां सम्मिलित हो सकते हैं। समस्त जोड़े सम्पूर्ण वैदिक विधि-विधान एवं अपने रीति-रिवाजों व बिना किसी ऊंच-नीच एवं भेदभाव के परिणय सूत्र में आबद्ध होंगे। ऐसे जोड़ों को सामाजिक संरक्षण तथा प्रतिष्ठा प्रदान किया जायेगा। साथ ही दैनिक कार्यों में प्रयुक्त होने वाले सामानों को भी संस्था द्वारा उपहार स्वरूप प्रदान किया जायेगा। अन्त में संस्थाध्यक्ष श्री सेठ ने बताया कि सामाजिक ‘जेब्रा’ द्वारा आयोजित 7वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक जोड़ों के माता-पिता अथवा अभिभावक संगठन द्वारा जिला मुख्यालय के साथ जनपद की तहसीलों में स्थापित केन्द्रों पर पंजीकरण करा सकते हैं।

No comments

Post a Comment

Home