5 हजार रूपये का ईनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक शैलेश पाण्डेय द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2015 से फरार चल रहे अभियुक्त जो 5 हजार रूपये का ईनामी है, को भण्डारी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 363, 366 भादंवि का अभियुक्त महेन्द्र सोनकर पुत्र नीबू लाल सोनकर निवासी खुरचनपुर थाना शहर कोतवाली है। वर्ष 2015 में मुकदमा कायम होने के बाद उक्त अभियुक्त फरार चल रहा था। इसी को लेकर वर्ष 2016 में कुर्की की कार्यवाही भी की जा चुकी है। आज वह अपने घर आया था कि जानकारी मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में शहर कोतवाली शशि भूषण राय के अलावा उपनिरीक्षक विनोद राय, आरक्षी राज नरायन सिंह व जयराम शामिल रहे।

No comments

Post a Comment

Home