जौनपुर में तंज़ीम-ए-अज़ाये हुसैन की शबबेदारी 21 अक्टूबर को

जौनपुर । शिराज़े हिन्द जौनपुर की गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक तंज़ीम-ए-अज़ाये हुसैन की कुल हिन्द तरही शबबेदारी 21 अक्टूबर 2017 को आयोजित होगी । शबबेदारी के कन्वीनर तहसीन शाहिद ने बताया कि उक्त शबबेदारी 21 अक्टूबर को इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में आयोजित होगी । जिसमे  हिंदुस्तान की मशहूरो मारूफ अंजुमने शिरकत करेंगे । वही देश विदेश के विख्यात नौहा खान बारगाहे इमाम में नज़राने अकीदत पेश करेगे । तहसीन शाहिद ने बताया कि इस वर्ष शबबेदारी का और भव्य रूप दिया जा रहा है जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी ।

No comments

Post a Comment

Home