बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिव्यांग बच्चों के बीच मनाया 110वां स्थापना दिवस


जौनपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा सिपाह ने बैंक का 110वां स्थापना दिवस मनाया जिसके बाबत रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में गुरूवार को दिव्यांग बच्चों में स्कूल बैग, कापी, पेंसिल व लंच पैकेट वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य शाखा के सीनियर ब्रांच मैनेजर सुजीत कुमार ने कहा कि स्थापना दिवस तो हर वर्ष मनाया जाता है लेकिन इस बार का स्थापना दिवस विशेष है, क्योंकि ऐसे दिव्यांग बच्चों के बीच आकर अपनी खुशियों को बांटना हमारे लिये सौभाग्य की बात है। सिपाह शाखा के प्रबन्धक आरके सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की जितनी भी मदद की जाय, कम है। हमें इन्हें प्रोत्साहित करना चाहिये। हम अपने बैंक के स्थापना दिवस को इन बच्चों के बीच मनाकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर बैंक अधिकारी आलोक पाण्डेय, सिन्टू सोनी, अरशद मंसूरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजराज सिंह ने किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

No comments

Post a Comment

Home