टापर एकता सहित 104 छात्र-छात्राएं किये गये सम्मानित

जौनपुर। नगर के टीडी महिला महाविद्यालय के बगल में संचालित ब्रिलिएन्ट माइण्ड कम्प्यूटर क्लासेज का 9वां दीक्षान्त समारोह बुधवार को सम्पन्न हो गया। समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन रहे जिन्होंने कहा कि दीक्षा का अर्थ षिक्षा का अन्त नहीं, बल्कि आप इस कोर्स को पूर्ण करते हैं जिसका अन्त है। विषिष्ट अतिथि समाजसेवी जयष्ंाकर प्रसाद ने कहा कि दीक्षा का मतलब षिक्षा समाप्त होना नहीं होता है, बल्कि हमें और मन लगाकर दूसरे प्रोफेशनल कोर्स करके आगे बढ़ना चाहिये। इसके पहले मुुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जलित करके कार्यक्र्रम की शुरूआत किया जिसके बाद प्रिया यादव ने स्वागत गीत तो आपषा तरन्नूम ने मां सरस्वती वन्दना और सुप्रसिद्व गायक विकास सिंह रागी ने गणेष वन्दना प्रस्तुत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने टापर छात्रा  एकता को मेडल, ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अन्य 69 छात्र/छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया। इसके अलावा 34 छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर अष्वनी पटेल, भाष्कर उपाध्याय, गुनगुन, निधि, स्मृति, सोमेश्वर केसरवानी, अवधेष, सुधाकर, षिवकुमार, फैज, फराज, नेहा, वर्षा सोेनी, पूजा, उपासना, द्विव्या, रूबी, नीतू, नेहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। समारोह का संचालन कृष्ण मुरारी व आपसा तरन्नुम व जुगनू ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में संस्था के संचालक महफूज अली सिद्दीकी ने सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये छात्र/छात्राओं को आषीर्वाद दिया।

No comments

Post a Comment

Home