हनुमान जयंती पर 1 अगस्त को निकलेगी शोभायात्रा

जौनपुर। पूर्व की भांति इस वर्ष भी आगामी 1 अगस्त को हनुमान जयंती पर बाला जी सेवा समिति के बैनर तले विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। यह शोभायात्रा नखास स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर से उठकर नगर भ्रमण करते हुये चौरा माता मन्दिर ओलन्दगंज पहुंचकर समाप्त हो जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये आयोजन समिति के संयोजक संदीप मोदनवाल ने बताया कि शोभायात्रा के बाबत सुरक्षा, शान्ति, सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित कर दिया गया है। श्री मोदनवाल ने नगरवासियों ने उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शोभायात्रा में सहभागिता की अपील किया है।

No comments

Post a Comment

Home