भूमि व बीज शोधन अवश्य करें किसानः राजेश राय

जौनपुर। जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश राय ने बताया कि बीज/भूमि जनित रोगों से आगामी बोई जाने वाली फसल के बचाव हेतु बीज शोधन का अत्यधिक महत्व है। ”बीज शोधन” द्वारा फसल की रोगों से सुरक्षा कर अधिक पैदावार ली जा सकती है जिससे कृषकों की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। इसी प्रकार अनेक प्रमुख कीटों की प्रावस्थाएं व भूमि जनित रोगों के कारक भूमि में पाये जाते हैं जो फसलों को विभिन्न प्रकार से क्षति पहुंचाते हैं। प्रमुख रूप से दीमक, सफेद गिडार, कटवर्म, सूत्रकृमि लेपीडाप्टेरस आदि अनेक कीटों व फफूंदी/जीवाणु रोगों के भी भूमि जनित कारक प्रावस्थाएं भूमि की संरचना के अनुरूप मिट्टी में पाये जाते हैं जो अनुकूल परिस्थितियों में पौधे की विभिन्न प्रावस्थाओं को संक्रमित कर फसल उत्पादन में बाधक बन हानि पहुंचाते हैं। जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्री राय ने जनपद के किसानों को सलाह दिया कि वे फसलों में लगने वाले विभिन्न रोगों से बचाव हेतु निम्न विवरण के अनुसार भूमि/बीज शोधन कार्य करें। उन्होंने बताया कि इससे सम्बन्धित जानकारी हेतु लोग अपने निकटतम कृषि रक्षा इकाई के प्रभारी, किसान सहायक, एडीओ (एजी.) या जनपद मुख्यालय पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी से सम्पर्क करें।

No comments

Post a Comment

Home